Featured Post
शादी के बाद अपनी अलग पहचान बनाना क्या वाक्य ही मुश्किल है, जबाव है नहीं: नम्रता दूबे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
शादी के बाद अपनी अलग पहचान बनाना क्या वाकई मुश्किल है जवाब है नहीं। मैं हजार बार गिरी पर अगर हजार बार गिरने से मैंने प्रयास करना छोड़ दिया तो क्या कभी मैं उठ पाऊंगी कभी नहीं। अगर मैं हजार बार गिरती हूं तो हजार बार ऊदूंगी और तुम्हें बताऊंगी कि ये अंत नहीं। ये बेहतरीन पंक्तियां एक ऐसी कलाकार के लिए जो महिलाओं के लिए आज किसी नई सोच और उम्मीद से कम नही है। नाम है नम्रता दुबे जिन्होंने अपने जीवन में कई सफल मॉडलिंग शो किए हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए भी अपनी आवाज उठाती है। दृढ़ निश्चय और संकल्प के साथ नम्रता दुबे ने ग्लैमरस इंडस्ट्री में अपने नाम का दबदबा कायम रखा है । इनकी खास उपलब्धि है।
- मोस्ट ब्यूटीफुल मॉम 2008
- मिसिज़ स्टाइल आईकॉन 2018
- मिसिज़ बेस्ट कास्ट्रम 2018
- मिस देहरादून सेकंड रनर अप
- मिसिज़ महाराष्ट्र ग्लैमरस 2017
नम्रता दुबे कहती हैं कि मेरे करियर की शुरुआत दो चरणों में हुई थी। एक तो शादी से पहले और शादी के बाद। शादी से पहले मेरे करिअर की शुरुआत हुई थी उस दौरान मुझे ब्यूटी, फैशन इंडस्ट्री में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी। इसलिए मैने मिस दून पैजन्ट में पार्टिसिपेट किया था जिसमें मैं सेकंड रनरअप रही थी उसके बाद मैंने फैशन शो एनआईएफटी के लिए भी काम किया। 2008 में फ्यूजी फिल्म के साथ बतौर मॉडलिंग के रूप में काम किया था जिसमें मैने एक साथ 86 कैमरे फेज किए थे जो मेरे लिए बहुत ही अनोखा अनुभव रहा था। इसके बाद मेरे करिअर की शुरुआत हुई लेकिन ये मेरा शादी से पहले का फेस था। चूंकि मैं एक लड़की हूं और हमारे समाज में लड़कियों को एक न एक दिन शादी करके अपने दूसरे घर जाना ही होता है। इस दौरान मेरी भी शादी हुई और मेरा सपना सपना ही रह गया क्योंकि मुझे मेरे ससुराल से वो सपोर्ट नही मिल रहा था जिसकी मैने उम्मीद की थी। लेकिन मैने हार नहीं मानी और न ही अपने सपने को सिर्फ सपना बने रहने दिया। मेरे बच्चे हुए और मैने अपनी फैमली को साथ लेकर चलते हुए फिर से अपने ख्याब की तरफ एक नया कदम रखा। अब तक का सफर मेरे लिए काफी संघर्ष पूर्वक भी रहा लेकिन अपने संघर्षों से मैंने बहुत कुछ सीखा जिसके बाद एक चीज मुझे बखूबी समझ में आई नो मैटर व्हाट सिचुएशन नेवर गिव अप। शादी के बाद एक ऐसा मोड़ आया जहां मुझे पता चला एक पैजेंट हो रहा है जिसमें मुझे पार्टिसिपेट करना चाहिए और मुझे लगा कि यही वो प्लैटफोर्म है जो मुझे कुछ करने की नई उम्मीद देगा। जिसमें मैं मिसिज महाराष्ट्र ग्लैमरस 2017 बनी। इस जर्नी में सबसे अच्छी बात यह रही कि मेरे बच्चों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। शादी से पहले और शादी के बाद का मेरे करिअर को गैप तकरीबन 12 से 15 साल का रहा लेकिन मेरे पैशन ने मेरे सपने को कभी भी खत्म नहीं होने दिया। मैं ये मानती हूं कि औरत के अंदर जो सहनशीलता और ताकत होती है वो उसकी चाह को कभी मरने नही देती और इसी चाहत को जिंदा रखकर मैने अपने सपनों को जिया। मैं कह सकती हूं कि मेरे कुछ कर गुजरने के संकल्प के ही बदौलत मेरे पास काफी कंपनियों के बैंड ऐम्बैसडर के ऑफर आ रहे है जिनसे फिलहाल मेरी बातचीत चल रही है। मॉडलिंग के साथ अब मेरे पास कुछ फिल्मों के ऑफर भी है जो की कौशिक प्राइवेट लिमिटेड के अंतगर्त हो रहा है जिसके डायरेक्टर है विकास कोशिक जी जिनकी मूवी शुरु होने वाली हैइसमें सारे न्यू आर्टिस्ट जो भी इस इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे उनको ब्रेक दिया जा रहा है तो यह मेरे लिए सोने पे सुहागा वाली बात है क्योंकि 2017 में ही मैने मिसिज़ महाराष्ट्र ग्लैमरस का खिताब जीता था। एक्टिंग में मेरे पास कोई डिग्री नही है लेकिन इसके लिए मैने 2 महीने को क्रैश कोर्स किया था। हालांकि मुझे बचपन से ही मॉडलिंग के साथ एक्टिंग का भी शौक था लेकिन मुझे सही रास्ता या फिर यूं कहूं सही गाइडेंस नही मिल पा रही थी। लेकिन अब इतने उतार चढ़ाव देखने के बाद मुझे अपने रास्ते बखूबी पता है। फिलहाल मैं बॉलीवुड में फोकस करना चाहती हूं और दर्शकों को अपनी कला से मनोरंजित करना चाहती हूं। मेरा बिजनैस इन्डस्ट्री में भी इन्ट्रस्ट है भविष्य में मैं इवेंट, सलोन और क्लोदिंग सेक्टर में भी हाथ आजमाना चाहती हूं। हालांकि इस सेक्टर के लिए मेरी बातचीत चल रही है और भगवान ने चाहा तो जल्द ही मैं अपनी कंपनी लाँच करुगीं। दिमाग के साथ सुंदर चेहरे को आप कितना अहम मानती हो। इसके जवाब में नम्रता कहती है कि इस इन्डस्ट्री में दिमाग के साथ सुंदर चेहरा जरुरी है लेकिन अगर अपके पास आत्मविश्वास कम है या नही है ये दोनों ही चीजें बेकार है। आपको इसके लिए ग्रुमिंग क्लासेस लेने की आवश्कता है। दूसरी बात अगर आप सुंदर है लेकिन दिमाग नही है तो आप सावालों के सही जवाब नहीं दे पाएंगे तो मुझे लगता है सुंदर शरीर के साथ आपके पास दिमाग और आत्मविश्वास होना बेहद जरुरी है। आज यह दौर है कि हमारे देश की महिलाएं देश और विदेश में अपना और देश का नाम रोशन कर रही है। फिर चाहे वो पालिटिक्स से हो या फैशन इन्डस्ट्री से । लोगो की मानसिकता धीरे धीरे बदल रही है। मैं कह सकती हूं की देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जी देश की महिलाओं को नई नीतियों के माध्यम से काफी बढ़ावा दे रहे है। जिससे महिलाएं शिक्षित हो रही है और लोगो की भी मानसिकता में बदलाव आ रहा है। मैं समाज की एक पढ़ी लिखी औरत हूं जो अपनी मेहनत और लगन के साथ इस स्तर तक पहुंच पाई हूं और मेरी दो प्यारी बच्चियां भी है तो मैं चाहूंगी कि अपनी जीवन में जो भी वो करना चाहे मैं हमेशा उनके साथ खड़ी हूं। जनभावना की संवाददाता से बात करते हुए नम्रता कहती है कि जहां भी काम की होड़ हैवहा पर पार्सीएल्टी देखने को मिलती है। फैशन इन्डस्ट्री में कई बार लोग आपको धोखा देते है जो जेसा दिखता है वेसा कई बार होता नही है। पैंजेंट शो में मोटी कमाई होती है । शो करवाने वाले लोग बड़े स्तर पर ठगी करते है और कई स्तर पर लड़कियों को समझौता भी करना पड़ता है जो मुझे लगता है कि सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि देश में गलत चीजों को बढ़ावा न मिलेअगर मुझे बॉलिबुड और राजनिति में से एक चुनना हो तो मैं महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और उनके अधिकार के लिए काम करना पंसद करुंगी।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें