Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

दिल्ली सरकार पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे


 


श्री हंसराज हंस ने कहा कि बस्तियों मे पीने के पानी की पाइप लाईन तो है, लेकिन जल बोर्ड से पीने का पानी नही मिलता है इसलिये अवैध पानी के टैंकरो से जनता 10 रूपये जग पानी लेकर पीती है लेकिन दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पानी की कमी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है।

    श्री हंसराज हंस ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड क्षेत्र के कम से कम 50 प्रतिशत क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करने में विफल रहा है और शहर की पानी की मांग से निपटने में सक्षम नहीं है। पानी के निजी टैंकर लोगों से भारी धन इकट्ठा कर रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से तक पहुँचाने के लिए एक उचित बुनियादी ढांचा नहीं बना सका है। पर्याप्त पानी है लेकिन दिल्ली सरकार प्रबंधन में विफल है।

    श्री हंसराज हंस ने दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के शय पर टैंकर माफिया और पैकेज पीने के पानी की आपूर्ति करने वाले व्यापारी जमीन से गहरे पानी को चुराते हैं और इसे पूरे क्षेत्र में नकली पैकेजों में बेचते हैं। बोरवेल्स ने भूजल स्तर को खतरनाक गहराई तक धकेल दिया है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में कुछ स्थानों पर जमीनी स्तर से 20 से 30 मीटर नीचे चला गया हैप् अदालत के आदेशों के बावजूद, अधिकारी उन्हें चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रहे हैं। दिल्ली सरकार प्रदेश की जनता के  आकांक्षाओं पर खरे उतरने में पूरी तरह विफल रही है जिसका खामियाजा आने वाले चुनावो में आम आदमी पार्टी सरकार को भुगतना पड़ेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के धर्म पत्नी की श्रद्धाजंली सभा