Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी करेंगे युवाओं को संबोधित

नई दिल्ली, : ज़ोरदार चर्चाएं, वर्कशॉप्स, पैनल डिसकशन और साथ ही नए स्किल्स सीखने के भरपूर मौके- Youth Ki Awaaz सम्मिट का यह दूसरा संस्करण पहले से बड़े और बेहतर रूप में लौट रहा है।डॉ. अंबेडकर इंटरनैशनल सेंटर, जनपथ, नई दिल्ली में 20 और 21 दिसंबर को सम्मिट का आयोजन किया जाएगा।2018 में शुरू किया गया Youth Ki Awaaz सम्मिट भारतीय युवाओं के लिए हमारी दुनिया को आकार देने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, विचार-विमर्श करने और कार्य करने के लिए सबसे बड़ा मंच है।Youth Ki Awaaz सम्मिट एक गैर-पक्षपातपूर्ण, भेदभाव रहित स्थान के रूप में विकसित हुआ है, जहां युवा महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से चर्चा, बहस और विचार-विमर्श कर सकते हैं।दो दिनों के दौरान 30 से अधिक चेंजमेकर्स की मज़बूत लाइन-अप के साथ, Youth Ki Awaaz सम्मिट का दूसरा संस्करण कई मुद्दों का प्रतिनिधित्व करेगा। जैसे- महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर पावरफुल टॉक्स, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और  व्यक्तिगत स्वतंत्रता।YKA सम्मिट में तमाम पावरफुल टॉक्ट के बीच 11वीं कक्षा के स्टूडेंट और क्लाइमेंट चैंपियन अमन शर्मा का विषय होगा, “स्वच्छ हवा के लिए प्रोटेस्ट करते हुए क्यों मैं स्कूल मिस कर रहा हूं।” वहीं, भारत की पहली महिला उबर ड्राइवर गुलेश चौहान बताएंगी कि महिलाओं के लिए पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराना क्यों ज़रूरी है।एक अन्य जलवायु चैंपियन ऋधिमा पांडे, इस विषय "मैंने पांच देशों की सरकारों पर मुकदमा क्यों चलाया" पर बात करेंगी। 2017 में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में सरकार के खिलाफ उनके द्वारा दायर याचिका पर भी वह बात करेंगी।


बिहार के सिंहवाहिनी ग्राम पंचायत की मुखिया रितु जायसवाल बताएंगी कि एक अच्छा नेता बनने के लिए किन-किन गुणों का होना ज़रूरी है। इनके अलावा भी YKA सम्मिट में कई पावरफुल स्पीकर्स द्वारा मौजूदा वक्त में आने वाली समस्याओं के लिए समाधान पर बात की जाएगी।YKA सम्मिट का मुख्य आकर्षण होगा "द फ्यूचर ऑफ यंग इंडिया" नाम से एक टॉक, जिसे संबोधित करेंगे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी।पावर टॉक्स के अलावा शिखर सम्मेलन में कई ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर अदिति कौल (एक्सप्रेसिव आर्ट्स-बेस्ड थेरेपिस्ट) बताएंगी कि मासनिक स्वास्थ्य क्यों ज़रूरी है। अशोका इंडिया के वेंचर एसोसिएट शांतनु पॉल “पावर ऑफ इंपैथी” पर एक सेशन संचालित करेंगे।इसके अलावा अन्य कार्यशालों में बेहतरीन पब्लिक स्पीच देने के गुण के साथ-साथ मोबाइल जर्नलिज़्म के मूल सिद्धातों के बारे में भी बताया जाएगा।Youth Ki Awaaz के संस्थापक और निदेशक अंशुल तिवारी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र, ट्विटर और WSSCC जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर Youth Ki Awaaz सम्मिट ने प्रमुख सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत, बहस और चर्चा का एक स्पेस तैयार किया है।”उन्होंने कहा, “यह युवा भारतीयों के लिए हमारी दुनिया को आकार देने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, विचार-विमर्श और कार्य करने के लिए सबसे बड़े मंच के रूप में उभरा है। इस वर्ष हम ना सिर्फ 30 से अधिक शक्तिशाली चेंजमेकर्स को साथ ला रहे हैं, बल्कि कार्यशालाओं के ज़रिये ऊर्जावान युवाओं को ज़रूरी मुद्दों पर कार्रवाई करने के लिए भी तैयार कर रहे हैं।”


Youth Ki Awaaz सम्मिट में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार की शुल्क देने की ज़रूरत नहींं है। यह बिल्कुल मुफ्त है। विकलांग व्यक्तियों के लिए Youth Ki Awaaz सम्मिट 100% सुलभ है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के धर्म पत्नी की श्रद्धाजंली सभा