संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

फ्लोरा सैनी, को मिला 5 वां भारत आइकन अवॉर्ड

चित्र
5 वें भारत आइकॉन अवार्ड के इवेंट के लिए जुहू के इस्कॉन में सितारे उमड़ पड़े। भारत आइकन अवार्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में भारत आइकन अवार्ड के पांचवें संस्करण का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मान से नवाजा। यह पुरस्कार रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था। इस पुरस्कार के पीछे स्वच्छ भारत अभियान और सेव द गर्ल चाइल्ड को फोकस करना है। अभिनेता विकास गुप्ता, गौरव शर्मा, डिजाइनर रोहित वर्मा, निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा, के सी बोकाडिया, धीरज कुमार, मेहुल कुमार, फ्लोरा सैनी, रिधिमा तिवारी, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, प्रदीप पांडे, मंजू लोढ़ा, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, अदा खान जैसी कई हस्तियों को समारोह में पुरस्कार मिला। इस अवार्ड नाईट के लिए मिस इंडिया सिमरन आहूजा एंकर थी। भारत आइकॉन अवार्ड कार्यक्रम में सितारों की भीड़ नजर आयी। अखिल बंसल द्वारा आयोजित पांचवें भारत आइकॉन अवार्ड में फिल्म, टीवी जगत, सामाजिक और बिजनेस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। अखिल बंसल ने हस्तियों को अवार्ड देकर उनक...

विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के संबंध में एमएचआरडी को कुछ सुझाव :NSUI

चित्र
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन इस कोरोना संकट के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के संबंध में एमएचआरडी को कुछ सुझाव देना चाहता है:-   हम छात्रों के लिए निम्नलिखित कदम उठाने की मांग करते हैं:   1) अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बंदी होने के कारण छात्र अपने गृहनगर से बाहर हैं और उन्हें उचित भोजन और स्वच्छता की सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें किराए या किसी भी चीज के बारे में कोई समस्या नहीं है।   2) अधिकांश कॉलेज ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ऐसे पाठ्यक्रम हैं जो व्यावहारिक और प्रयोगशाला सीखने पर निर्भर करते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि परीक्षा शुरू होने से पहले उनका पाठ्यक्रम समाप्त हो गया है।   3) भारत में ज्यादातर छात्र अपने गृहनगर के बाहर रहते हैं, जो दिल्ली जैसे बड़े शहरों में फंसे हुए हैं, उनके पास पहले से ही वित्तीय संकट है बंद के कारण। उनकी फीस माफ कर दी जानी चाहिए क्योंकि इस सेमेस्टर में भी ज्यादातर कक्षाएं निलंबित रहती हैं।   4) यदि ये तीन बिंदु संभव नहीं ...

कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए आरबी ने 32 मिलियन पाऊंड का योगदान दिया

चित्र
नई  दिल्ली ,  29  मार्च ,  2020 ।  दुनिया की अग्रणी हैल्थ एवं हाईज़ीन कंपनी, आरबी ने आज आरबी फाईट फॉर एक्सेस फंड लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य सभी को हैल्थ, हाईज़ीन एवं न्यूट्रिशन उपलब्ध कराना है। इस फंड के तहत, 32 मिलियन पाऊंड की अतिरिक्त राशि दी गई है, ताकि कोविड-19 की तेजी से फैलती महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। यह फंड एक स्वच्छ व सेहतमंद दुनिया के निर्माण व संरक्षण के लिए आरबी का उद्देश्य व संघर्ष प्रस्तुत करता है।जागरुकता एवं उपलब्धता वर्तमान परिदृश्य में सबसे ज्यादा आवश्यक हैं। इसलिए आरबी इंडिया ने इस फंड का उपयोग...

फोर्टिस अस्पतालों में कुल 87 संदिग्ध मामले और 21 COVID19 मामलों का इलाज किया जा रहा है

चित्र
भारत के अग्रणी हेल्थकेयर समाधान प्रदाता, ने COVID19 रोगियों के उपचार की चुनौतियों का सामना करने के लिए 360 डिग्री एक्शन प्लान शुरू किया है। जैसा कि पूरे देश ने इस महामारी को हरा दिया है, फोर्टिस ने देश भर के अपने 28 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए हैं और कुल 262 आइसोलेशन बेड COVID19 रोगियों के इलाज के लिए लगाए गए हैं। फोर्टिस की मेडिकल टीमें पहले ही विभिन्न अस्पतालों में 87 संदिग्ध मामलों के साथ 21 COVID19 सकारात्मक मामलों का इलाज कर रही हैं। दो COVID-19 मरीज , गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट से छुट्टी के बाद घर जाने के लिए तैयार हैं। पूरे नेटवर्क में अलगाव बेड की वर्तमान क्षमता में स्थिति आवश्यकताओं के अनुसार विस्तार की काफी गुंजाइश है फोर्टिस हेल्थकेयर के सीईओ और एमडी डॉ0 आशुतोष रघुवंशी ने COVID19 रोगियों के इलाज के लिए फोर्टिस की तैयारियों पर बोलते हुए कहा, “फोर्टिस इन चुनौतीपूर्ण समय में देश की जरूरतों का समर्थन करने के लिए तैयार है। हमें उम्मीद है कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के दूरदर्शी पूर्व श्रृंखला को तोड़ने मे...

कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मिलकर लॉक डाउन के उद्देश्य को सफल बनाएं:नरेंद्र मोदी

चित्र
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आपको और आपके परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉक डाउन का निर्णय लिया। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक ही उपाय है और वह है सोशल डिस्टेंसिंग और इसी के मद्देनजर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई। आनंद विहार बस स्टैंड की तस्वीरें काफी चिंतित करने वाली थी लेकिन संघ के कार्यकर्ताओं ने वहां जुटी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया। अपने घरों में रहकर ही इस महामारी से आप सुरक्षित रह सकते हैं। दिल्ली भाजपा भी लोगों के खाने-पीने की उचित व्यवस्था कर रही है इसलिए मेरी आप सभी से यही प्रार्थना है कि आप सभी अपने दिल्ली वाले घरों में वापस चले जाएं और खुद को सुरक्षित रखें। लॉक डाउन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए आपका अपने घरों में रहना जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं हाथ जोड़कर सभी से यह विनती की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी को मिलकर लड़ना पड़ेगा तभी हम इस जंग को जीतने में सक्षम होंगे। यह परिस्थिति विषम है लेकिन सभी के सहयोग से हम इसे भी पार कर लेंगे। आपकी जिंदगी को ही बचाने के लिए यह कठोर फैसला...

टेलीमेडिमसन और होम हेल्थ केयर देश और दुनिया भर में नए विकल्प:

चित्र
बैंगलोर ​ , 28 ​मार्च​ , 2020 : एसोचैम की  ​हालिया ​   ​रिपोर्ट ​ के अन ​सार ​ , भारत में टेलीमेडिमसन बाजार 2020 अंत तक 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है ।  ​दूरस्थ ​   ​निगरानी ​ , टेलीमेडिमसन और होम हेल्थ ​ ​ केयर देश और  ​दुनिया ​ भर में नए  ​विकल्प ​ बनने के  ​लिए​ तैयार हैं ​ ​ और ​विशेष ​ रूप से अभी, जब  ​दुनिया भर ​ में कोरोना वायरस महामारी जैसा  ​सार्वजानिक ​ संकट है । रोगियों को सक्षम करने के अलावा  ​डॉक्टर ​ 24x7 उनके साथ जुड़े रहें, वे  ​दूसरी ​ चीजों के अलावा अस्पताल में मौजदू संक्रमण को कम करने में मदद कर सकते हैं। नेहा ​रस्तोगी​ ​ , सह-संस्थापक और सीओओ,  ​अगस्ता ​ ने कहा, “ ​रिमोट मॉनिटरिंग ​ भारत में समय की आवश्यकता है और  ​बुजुर्गो या दिल   की समस्याओं से जुड़े  ​पुराने ​ रोगियों के ​लिए ​ ,  ​अगस्ता ​ के ​संकट​ लाइफ जैसे डिवाइस उनका सहारा बन सकते हैं । कोरोना वायरस संकट ने भी इस जरूरत को दोहराया है । इस तरह के उपकरण रोगियों को ईसीजी जैसे ज़रुरी पररक्षणों पर नजर रखने और...

बिहार भवन के नियंत्रण कक्ष से 56000 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गई

चित्र
नई दिल्ली, शनिवार, 28 मार्च 2020:*  कोरोना वायरस के संभावित फैलते संक्रमण के मद्देनज़र देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार के आदेश पर बिहार भवन ,नई दिल्ली, में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष में आज संध्या 6 बजे तक *1595* फोन कॉल्स आये एवं लगभग *56000*  व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गयी। साथ ही गूगलडॉक् संपर्क प्रणाली के द्वारा *2923* आवदेन प्राप्त हुआ जिसपर कार्रवाई की जा रही है।   नियंत्रण कक्ष में मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से सूचनाएँ प्राप्त हुई जिनपर यथोचित कार्रवाई की गयी।   बिहार के लोग जो देश के विभिन्न भागों में फँसे हुए हैं उनके लिये स्थानिक आयुक्त, बिहार श्री विपिन कुमार द्वारा संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर *भोजन, आवासन एवं चिकित्सा* की आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।   स्थानिक आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि इन समस्याओं पर संबंधित राज्यों...

वित्तमंत्री द्वारा देश के गरीब मजदूरों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रूपए की राहत के लिए धन्यवाद:गोपाल झा

चित्र
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक उम्मीदवार बुराड़ी विधानसभा  दिल्ली व गरीब मजदुर नेता भाजपा दिल्ली प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रांतीय प्रवासी एवं दलित           श्री गोपाल झा  विकास मंच श्री गोपाल झा जी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल व प्रधानमंत्री , भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को पत्र लिखकर आज वित्तमंत्री द्वारा देश के गरीब मजदूरों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ रूपए की राहत की घोषणा के लिए धन्यवाद किया और निम्न कठिनाइयों से अवगत कराया जिन्हें सरकार को ध्यान में रखना चाहिए जैसे कई परिवार ऐसे है जिनमे पति पत्नी बच्चे अलग-अलग जगहों पर फंसे है, कई लोग ऐसे है जो कारखानों और अपने कार्यस्थलों पर ही सोते थे वो लोग सडक पर है, कई लोग ऐसे भी है जो एक कमरे में चार से अधिक लोग किराये पर रहते है और जिनके पास शहर में कोई मदद करने वाला परिचित नहीं है, मै समझता हूँ सरकार को ऐसे गरीब खाताधारकों को कम से कम 10 हजार से 25 हज़ार रूपए तक का ऋण उपलब्ध हो जाए जिससे उन्हें तत्काल लाभ मिल सके और जो अपने माता पिता के श्राद्धकर्म के लिए एक जगह से दुसर...

*अगले 20 घ॔टे भारत के लिए भारी* *WHO ICMR की भारत को चेतावनी*

चित्र
WHO ICMR ने कहा है कि यदि 20 घ॔टे में भारतीय नहीं सुधरे तो भारत कल रात 11 बजे के बात 'THIRD STEP"  यानी " कम्युनिटी ट्रान्शमिशन"में प्रवेश कर जायेगा।  और अगर भारत कल रात तक थर्ड स्टेज यानी कम्यूनिटी ट्रांशमिशन में जाता है तो भारत मे 15 APRIL  तक लगभग 50000(पचास हजार) तक मौतें हो सकती हैं,क्यूँकि अन्य देशों की अपेक्षा भारत का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है परन्तु भारतीय अभी तक इसकी गम्भीरता को नहीं समझ रहे हैं। ईश्वर से दुआ करो की कल तक भारत सेकेंड स्टेज में ही रहे।सभी नागरिकों से निवेदन प्लीज मस्ती मजाक न करे।  सलाह कोरेना से सम्बंधित  आज रात तक जितना हो ये फैलाओ की कुछ भी हो जाये 72 से 108 घण्टा बिल्कुल भी न निकले क्योकि कल भारत 3 स्टेज में शायद जा सकता है

NHPC ने COVID-19 से लड़ने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च किए

चित्र
कॉरोना वायरस (COVID-19) के संकट के मद्देनजर, जिसने पूरी दुनिया और देश को संकट में डाल दिया है, NHPC Limited ने देश में COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए 4.5 करोड़ रुपये रखे हैं। यह आज श्री ए.के. सिंह सीएमडी, एनएचपीसी     की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान तय किया गया। ,। निदेशक (परियोजना) श्री रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन, निदेशक (वित्त) श्री एम.के. मित्तल, निदेशक (तकनीकी) श्री जनार्दन चौधरी और एनएचपीसी के पावर स्टेशनों, परियोजनाओं और क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रमुखों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। NHPC के प्रबंधन ने कहा “NHPC संकट के इस क्षण में राष्ट्र और भारत सरकार के सतत समर्थन में है। हम सभी संभावित सहायता प्रदान करके अपने पावर स्टेशनों / परियोजनाओं के पास स्थानीय लोगों की भी मदद करेंगे। ” एनएचपीसी देश भर में दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में बिजली स्टेशनों / परियोजनाओं का संचालन करती है। COVID-19 से लड़ने के लिए NHPC पावर स्टेशनों / परियोजनाओं के आसपास के लोगों को मदद करने के लिए सभी प्रयासों को करने में विभिन्न गतिविधियों को करने के ल...

राहत पैकेज मिलने से देश के गरीबों को इस संकट की घड़ी से उबरने में मदद मिलेगी

चित्र
नई दिल्ली, 27 मार्च, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन से प्रभावित हो रहे देशवासियों के लिए सरकार की ओर से 80 करोड़ गरीबों के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन है और इस दौरान आम लोगों और खासकर गरीबों को परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संकट के समय में गरीबों की दुविधा दूर करने की कोशिश की है। राहत पैकेज की घोषणा से देश और दिल्ली के गरीबों को इस संकट की घड़ी से उबरने में मदद मिलेगी। मोदी सरकार ने देश के गरीबों, किसानों, मज़दूरों, बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों सहित हर वर्ग की चिंता करते हुए यह निर्णय लिया है। यह निर्णय मोदी सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक और लोगों को राहत देने वाला है जिसके लिए देश और दिल्ली के सभी लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं।

आप की और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए आप अपने घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बनाए रखें, चाहे कुछ भी हो जाए अपने घर में रहें

नई दिल्ली, 25 मार्च। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने देशवासियों से लॉक डाउन के दौरान न घबराने और जरूरी सामानों को खरीदने को लेकर दुकानों पर भीड़ न लगाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशवासियों के हित में ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लिए देश को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया गया जिसके बाद कई युवा व नागरिक सख्त निर्देश के बाद भी बाजारों में अपने वाहनों को लेकर निकलते दिखे। आज हम कोरोना वायरस के रूप में एक वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। कोरोना महामारी से जंग को जीतने के लिए देशभर में व्यापक तैयारी की जा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा की जा सके लेकिन ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही से स्वास्थ्य संबंधी तैयारियां फेल हो जाएंगी।    मेरी सभी से यही प्रार्थना है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई बातें को नजरअंदाज ना करें और 21 दिनों के लिए लॉक डाउन में रहे और निर्देशों का पालन करें जिससे आप और आपका परिवार कोरोना महामारी से सुरक्षित रहेगा। रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को कोई ...