संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

विज्ञानं नहीं आध्यात्म से जीतता भारत : डॉ नीलम महेंद्र

चित्र
मानव ही मानव का दुश्मन बन जाएगा किसने सोचा था ऐसा दौर भी आएगा। जो धर्म मनुष्य को मानवता की राह दिखाता था उसकी आड़ में ही मनुष्य को हैवान बनाया जाएगा। इंसानियत को शर्मशार करने खुद इन्सान ही आगे आएगा किसने सोचा था कि वक्त इतना बदल जाएगा” शक्ति   कोई भी हो दिशाहीन हो जाए   तो विनाशकारी ही होती है लेकिन यदि उसे सही दिशा   दी जाए तो सृजनकारी सिद्ध होती है।  शायद इसीलिए प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को सभी देशवासियों से एकसाथ दीपक जलाने का आह्वन किया जिसे पूरे देशवासियों का भरपूर समर्थन भी मिला।। जो लोग कोरोना से भारत की लड़ाई में प्रधानमंत्री के इस कदम का वैज्ञानिक उत्तर खोजने में लगे हैं वे निराश हो सकते हैं क्योंकि विज्ञान के पास आज भी अनेक प्रश्नों के उत्तर नहीं हैं ।   हाँ लेकिन   संभव है कि   दीपक की लौ से निकलने वाली ऊर्जा देश के  130  करोड़   लोगों की ऊर्जा को एक सकारात्मक शक्ति का वो आध्यात्मिक बल प्रदान करे   जो   इस वैश्विक आपदा से निकलने में भारत को संबल दे।  क्योंकि संकट के इस समय भारत जैसे अपार जनसंख्या लेकिन सीमित सं...

धारचूला में भारत-नेपाल सीमा पर फंसे नेपाली नागरिकों की भोजन व स्वास्थ सुविधाओं की व्यवस्था

चित्र
एनएचपीसी द्वारा, कोविड -19 से निपटने के लिए लॉकडाउन की स्थिति में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील होने के कारण धारचूला, जिला-पिथौरागढ़ (उत्तराखण्ड) में सैकड़ों की संख्या में फंसे नेपाली नागरिकों के लिए भोजन व्यवस्था एवं चिकित्सा जाँच एवं दवाओं का प्रबंध कर सौहार्द की मिसाल कायम की गई है । धारचूला के पास स्थित एनएचपीसी के धौलीगंगा पावर स्टेशन द्वारा फंसे हुए नेपाली नागरिकों के लिए दिनांक 3 अप्रैल 2020 से धारचूला स्टेडियम तथा निगालपानी में लगाए गए राहत शिविरों में तीनों समय के भोजन का प्रबंध किया गया है । इस दौरान एनएचपीसी के चिकित्सकों द्वारा इन नेपाली नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवाइयाँ भी दी गईं । इन सभी नेपाली नागरिकों, जिनमें बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्ग भी हैं, को समय-समय पर भोजन आदि मिलता रहे और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होते रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए एनएचपीसी प्रबंधन द्वारा अपने कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है एवं प्रत्येक नागरिक की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है ।       ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी पिथौराग...

जन सेवा फाउंडेशन ने शुरु की निःशुल्क एंबुलेंस सेवा

चित्र
नई दिल्ली, 7 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संकट की घड़ी में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जन सेवा फाउंडेशन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल ले जाने के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की। इसकी जानकारी देते हुए जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिये 9210486584 पर फ़ोन कर सकते हैं। श्री गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण कारण ज्यादातर अस्पतालों में एंबुलेंस सेवा कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए इस्तेमाल की जा रही है और अन्य जरूरतमंद लोगों को एम्बुलेंस सेवा मिलने में कठिनाई आ रही है। इसी परेशानी को देखते हुए निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी गई है ताकि आम मरीजाें को परेशानी न हो। एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी। कभी भी मरीज कॉल कर इसका लाभ उठा सकते हैं। कॉल आने के तुरंत बाद एम्बुलेंस मरीज के पास पहुंच जाएगी। मौजूदा संकट को देखते हुए संवेदनशील नागरिक होने के कारण हम मानवता की सेवा करना चाहते हैं। दिल्लीवासियों से भी मेरी अपील है कि अगर आपको कोई ऐसे जरूरतमंद भा...

कोविड राहत प्रयासों के लिए 7 करोड़ रुपये दान दिए

चित्र
नई दिल्ली , 8  अप्रैल , 2020:  हेलो ने  # मैंभीकोविडवॉरियर  कैंपेन को लॉन्च करने के लिए एनजीओ  गिव इंडिया   और  एक्शन एड     के साथ साझेदारी की है। इस पहल का मुख्य फोकस दैनिक मजदूरी करने वाले 20,000 परिवारों को सहायता प्रदान करना है। इसके तहत इन परिवारों को एक महीने तक आवश्यक भोजन और स्वच्छता किटों की आपूर्ति की जाएगी। हेलो ने इस प्रयास के लिए 5 करोड़ रुपये दान दिए हैं। हेलो ने  ' मुस्कुराएगा इंडिया '  नामक एक म्यूजिक वीडियो के लिए जस्ट म्यूजिक और केप ऑफ गुड फिल्म के साथ भी सहयोग किया है। इस गीत में अक्षय कुमार,  टाइगर श्रॉफ , कृति सेनॉन, कार्तिक आर्यन, तापसी पन्नू, कियारा अडवाणी, अनन्या पाण्डेय, शिखर धवन   आदि जैसे कलाकार हैं, जो कोविड19 महामारी के इस मुश्किल दौर में लोगों का जोश बढ़ाने के लिए एक साथ आए हैं। यह गीत लॉन्च कर दिया गया है, जिसे विशाल मिश्रा ने संगीत दिया है। कोविड राहत को बड़े समुदाय तक पहुंचाने के अपने प्रयास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से,...

राशन कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली सरकार का लिंक काम नहीं कर रहां

चित्र
नई दिल्ली, 8 अप्रैल। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व विधायक श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर राशन कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए लिंक  ration.jantasamvad.org/ration  के काम नहीं करने की शिकायत की। श्री बिधूड़ी ने बताया कि पत्र लिखने के दौरान भी इस लिंक को दोबारा चेक किया लेकिन यह नहीं खुला। बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन के लिए होने वाली समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि जरूरतमंद लोग दिल्ली सरकार की ओर से मिल रहे राशन के लिए खुद को लिंक पर रजिस्टर नहीं करा पा रहे हैं। श्री बिधूड़ी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा केंद्र सरकार की ओर से फंड न मिलने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहा है तो दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का ऐसा बयान अनुचित है। भाजपा सरकार का एक ही उद्देश्य कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए इसलिए दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने 768 करोड़ का राशन दिल्ली सरकार को मुहैया कराया है। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के 46 लाख जनधन ...