Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

राशन कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली सरकार का लिंक काम नहीं कर रहां

नई दिल्ली, 8 अप्रैल। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व विधायक श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर राशन कार्ड बनवाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए लिंक ration.jantasamvad.org/ration के काम नहीं करने की शिकायत की। श्री बिधूड़ी ने बताया कि पत्र लिखने के दौरान भी इस लिंक को दोबारा चेक किया लेकिन यह नहीं खुला। बिना राशन कार्ड वाले लोगों को राशन के लिए होने वाली समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि जरूरतमंद लोग दिल्ली सरकार की ओर से मिल रहे राशन के लिए खुद को लिंक पर रजिस्टर नहीं करा पा रहे हैं।


श्री बिधूड़ी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा केंद्र सरकार की ओर से फंड न मिलने के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहा है तो दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का ऐसा बयान अनुचित है। भाजपा सरकार का एक ही उद्देश्य कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए इसलिए दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने 768 करोड़ का राशन दिल्ली सरकार को मुहैया कराया है। केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के 46 लाख जनधन खाताधारकों के खाते में 3 महीने में 690 करोड़ की राशि देने जा रही है। 34 लाख गरीब महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त गैस कनेक्शन देने के लिए केंद्र सरकार ने 836 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च किए हैं। वहीं दिल्ली के 8 लाख 12 हजार वरिष्ठ नागरिकों, विधवा महिलाओं दिव्यांगजनों के खातों में 3 महीने तक 1 हजार रुपए डाले जाएंगे जिसे लेकर केंद्र सरकार ने 243 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च किए।

श्री बिधूड़ी ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के नेतृत्व में दिल्ली के स्वास्थ्य विभागों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है जिस पर सैकड़ों करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए भारत का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है और भाजपा सरकार सदैव देश के प्रत्येक व्यक्ति के समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहती है। राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार करना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के धर्म पत्नी की श्रद्धाजंली सभा