Featured Post
भारत से कोरोना को मिटाने के लिए आवाहन किया डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के बच्चों ने
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गुवा संवाददाता,28/5/2020
कोरोना को भगाना है तथा स्वस्थ जीवन पूरे भारत में लाना है.कोरोना संक्रमण वायरस के लॉक डाउन की स्थिति में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के कक्षा 6 के बच्चों की विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अपने अपने घरो से ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुकूल कोरोना वायरस संक्रमण को पूरे भारत से मिटाने के लिए आवाहन करते हुए संदेश जारी कर, लोगों से अपील की, घरों में रहें तथा सुरक्षित और स्वस्थ जीवन की कामना करें।
विद्यालय के विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित, विज्ञान बिषय के शिक्षक एस.के.पाण्डेय के मार्गदर्शन में उक्त चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों का उम्दा प्रदर्शन देखा गया. आयोजित प्रतियोगिता में ख़ुशी गोस्वामी एवं आरजू खान प्रथम, आर्यन झा एवं यश गुप्ता द्वितीय, विश्वजीत एवं निलंजन चटर्जी तृत्तीय, प्रतीक मिश्रा चतुर्थ, अन्वेशा कांजीलाल पंचम, अंशिका सिंह छठवां स्थान, रूद्र प्रताप सिंह सातवा स्थान तथा करण बिरुआ आठवें स्थान पर सफलता प्राप्त की. अन्य बच्चो का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. मेधावी बच्चों के सफल स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए स्कूल प्राचार्य श्री एन पसायत ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है साथ ही लॉक डाउन में निरंतर पढ़ाई की ओर अग्रसर रहने के लिए संदेश दिया.सच्चाई यह है कि घरों पर रहकर बच्चों ने ना सिर्फ अध्ययन किया अपितु ऊर्जावान होकर आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हुए नए प्रोजेक्ट बना अपने आप को चमकाने की भी कोशिश की है.कोरोना वायरस के कहर में भी बच्चों के सतत प्रयास एवं शिक्षा से प्रेम सराहनीय है.
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें