Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

भारत से कोरोना को मिटाने के लिए आवाहन किया डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के बच्चों ने

गुवा संवाददाता,28/5/2020 


कोरोना को भगाना है तथा स्वस्थ जीवन पूरे भारत में लाना है.कोरोना  संक्रमण वायरस के लॉक डाउन  की स्थिति में डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के  कक्षा  6 के बच्चों की विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित अपने अपने घरो से  ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी क्षमता के अनुकूल कोरोना वायरस संक्रमण को पूरे भारत से मिटाने के लिए आवाहन करते हुए संदेश जारी कर, लोगों से अपील की, घरों में रहें तथा सुरक्षित और स्वस्थ जीवन की कामना करें। 


          विद्यालय के विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित,    विज्ञान  बिषय के शिक्षक एस.के.पाण्डेय के मार्गदर्शन में उक्त   चित्रांकन प्रतियोगिता में   बच्चों का उम्दा प्रदर्शन देखा गया. आयोजित प्रतियोगिता में  ख़ुशी गोस्वामी एवं  आरजू खान प्रथम, आर्यन झा एवं यश गुप्ता द्वितीय, विश्वजीत एवं   निलंजन चटर्जी तृत्तीय, प्रतीक मिश्रा चतुर्थ, अन्वेशा कांजीलाल पंचम, अंशिका सिंह  छठवां स्थान, रूद्र प्रताप सिंह सातवा  स्थान तथा करण बिरुआ  आठवें स्थान पर सफलता प्राप्त की. अन्य बच्चो का प्रदर्शन संतोषजनक रहा. मेधावी बच्चों के सफल स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए स्कूल प्राचार्य श्री एन पसायत  ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है साथ ही लॉक  डाउन में निरंतर पढ़ाई की ओर अग्रसर रहने के लिए संदेश दिया.सच्चाई यह है कि घरों पर रहकर बच्चों ने ना सिर्फ अध्ययन किया अपितु ऊर्जावान होकर आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हुए नए प्रोजेक्ट बना अपने आप को चमकाने की भी कोशिश की है.कोरोना वायरस के कहर में भी बच्चों के सतत प्रयास एवं शिक्षा से प्रेम सराहनीय है.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के धर्म पत्नी की श्रद्धाजंली सभा