Featured Post

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

चित्र
नई दिल्ली राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,माता सुंदरी रोड स्थित दिल्ली सरकार के विद्यालय में शिक्षक परिवारों हेतु पूर्णत: उन्हीं के लिए समर्पित एक कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने किया। इस वैक्सीनेशन सेंटर पर विशेष रूप से दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना काल में जो फ्रंटलाइन वर्कर्स का काम किया है, उन्हीं शिक्षकों और उनके परिवारों को सम्मान देने के लिए, उनकी सुरक्षा के लिए इस कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। यह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन वैक्सीनेशन के लिए काम करेगा।  इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आकृति सागर, दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की क्षेत्रीय निदेशक अफ़शा यासमीन, उप शिक्षा निदेशक सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट विकास कालिया, उप शिक्षा निदेशक जोन 27 हंस राज मीणा तथा विद्यालय के प्रमुख संजीव कुमार सहित विभाग के और शिक्षक परिवारों के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मीडिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय ने इस विशेष कोविड-वैक्सीनेशन सेंटर जहां पर वैक्सीनेशन केवल शिक्...

दिल्ली कांग्रेस ने श्रमिकों के एक समूह को रेल की 3एसी टिकट बुक करके उन्हें भेजने की व्यवस्था की - चौ0 अनिल कुमार

नई दिल्ली, 15 मई, 2020 -  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देशानुसार दिल्ली कांग्रेस ने तमिलनाडू के प्रवासी श्रमिकों के एक समूह को रेल की 3एसी टिकट स्वयं बुक कराकर उन्हें तमिलनाडू भेजने की व्यवस्था की है, जो दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में कोविड-19 लॉकडाउन के कारण बिना खाने और पैसे के चलते फसे हुए थे, अब यह श्रमिक वापस अपने राज्य को जाऐंगे। दिल्ली कांग्रेस को जैसे ही इन तमिल लोगों के बारे में पता चला दिल्ली कांग्रेस ने तुरंत प्रभाव से उन श्रमिकों को तमिलनाडू भेजने की व्यवस्था की। यह श्रमिक बदरपुर में तंग स्थान पर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे, जबकि दिल्ली सरकार ने इनकी किसी प्रकार की मदद के लिए पहल नही की। उन्होंने कहा कि गरीब प्रवासी श्रमिकों की पीड़ा इतनी भयावह है कि लॉकडाउन के चलते उनके पास मकान के किराए का भुगतान करने के लिए और खाने तक के लिए राशि नही बची थी। आज रात से कांग्रेस के कोरोना यौद्धा दिल्ली के बार्डर पर आने और जाने वाली जगहों पर प्रवासी श्रमिकों को खाना बांटने के साथ-साथ हर संभव सहायता करेंगे, जो पैदल यात्रा करके अपने गृह राज्यों को जा रहे है।


 कोविड-19 महामारी के कारण जब से लॉकडाउन हुआ है दिल्ली कांग्रेस न सिर्फ लोगों को कांग्रेस की रसोई के द्वारा दिल्ली भर में खाना वितरण कर रही है, बल्कि दिल्ली भर में चलाए जा रहे सेनिटाईजैशन महा अभियान के अन्तर्गत दिल्ली उन क्षेत्रों को भी सैनिटाईजेशन किया जा रहा है, जहां दिल्ली सरकार के कर्मचारी नही पहुॅच पाए है। इसके साथ-साथ निशुल्क मास्क, सैनिटाईजर, गलब्स तथा महिलाओं के लिए सेनिटरी पेड भी वितरित किए जा रहे है।लॉकडाउन के कारण लोगों की सहायता हेतू दिल्ली कांग्रेस द्वारा प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में गठित किए गए कंट्रोल रुम को सैंकड़ों गरीब श्रमिकों के आवेदन मिल रहे है, जो कि अपने राज्यों को वापस जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों की कई सूची दिल्ली सरकार को भेजी है ताकि सरकार इन श्रमिकों को इनके राज्य भेजने का इंतजाम करा सके और यह सुझाव भी दिया है कि यदि सरकार श्रमिकों की यात्रा का किराया वहन नही करती है तो दिल्ली कांग्रेस प्रवासी श्रमिकों की यात्रा को वहन करेगी।


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार, केन्द्र सरकार अथवा रेलवे से प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य को जाने के लिए कोई मदद न मिलने के कारण जब कोई विकल्प नही बचा तो यह अपने राज्यों को पैदल यात्रा का ही सहारा लेना पड़ा जिससे इनमें से कई लोगों की पैदल चलने और भूख-प्यास से मौत भी हो गई। दिल्ली कांग्रेस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव तथा नोडल आफिसर को दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों की सूची भेजी है बल्कि जिन राज्यों में प्रवासी श्रमिकों को जाना है, उन राज्यों को भी श्रमिकों की हर संभव मदद करने के लिए सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने श्रमिकों की यात्रा के किराए को वहन करने का भी प्रस्ताव रखा है, अगर दिल्ली की केजरीवाल सरकार श्रमिकों का इंतजाम नही करती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों और उनके परिवारों हेतु विशेष वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के धर्म पत्नी की श्रद्धाजंली सभा